याद
- gaurav99a5
- Jan 29, 2024
- 1 min read

आज किसी को याद कर रहा हूँ मैं। पता नहीं किसे, पर कर रहा हूँ। शायद घरवालों को, या दोस्तों को या अपने शहर को या फिर शायद उस अहसास को जिसे जीना मुझे पसंद है, और आज जो मेरे पास नहीं है।
यह अहसास ही है जो आपने कभी महसूस किया होगा और जिया होगा, जो आपके मन में बसा हुआ है।जो अच्छे लम्हे आपने जिए हैं, आप उन्हें याद करते हैं शायद लोगों को नहीं। लोगों में आप उन लोगों को याद करते हैं जिनके साथ आपने वह अहसास जिया है।
गौरव
Photo by <a href="https://www.freeimages.com/photographer/chrisss-29378">chrisss</a> on <a href="https://www.freeimages.com">Freeimages.com</a>
Yorumlar